JSSC Update: सहायक शिक्षक भर्ती पर बड़ा फैसला, 167 उम्मीदवारों को मिली नौकरी! यहां देखें सीधी लिस्ट

रांची में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शुक्रवार देर रात सहायक आचार्य स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से 8) पद के लिए JSSC Assistant Teacher Result का अतिरिक्त परिणाम जारी कर दिया। यह घोषणा झारखंड हाईकोर्ट के निर्देशों के आलोक में की गई है। लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर आंशिक राहत लेकर आई है।
आयोग द्वारा जारी अतिरिक्त परिणाम में विज्ञान-गणित, भाषा और सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषयों के कुल 167 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। विषयवार चयन की बात करें तो सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक 83 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं भाषा विषय से 52 और गणित एवं विज्ञान से 32 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। यह JSSC Assistant Teacher Result आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहां अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के आधार पर परिणाम देख सकते हैं।
JSSC ने स्पष्ट किया है कि कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज और प्रमाण-पत्र अधूरे पाए गए हैं। ऐसे मामलों में परिणाम फिलहाल लंबित रखे गए हैं। आयोग के अनुसार, दस्तावेजों की पूरी जांच के बाद ही इन अभ्यर्थियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इससे यह संकेत मिलता है कि आगे भी परिणाम से जुड़ी अपडेट जारी हो सकती हैं।
अतिरिक्त परिणाम जारी होने के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग स्तर पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर नजर बनाए रखें। कुल मिलाकर, यह JSSC Assistant Teacher Result कई अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की नई किरण साबित हुआ है।
