कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान, हेमंत खडेलवाल को बोला मुर्दाबाद
इंदौर: अपने खास बयानों के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिर फिसल गई. एक नारे का जिक्र करते हुए कैलाश विजयवर्गीय एमपी बीजेपी के नए बने अध्यक्ष को मुर्दाबाद बोल गए. हालांकि बाद में कैबिनेट मंत्री को गलती का एहसास हुआ. बाद में उन्होंने मीडिया से इसे गलत तरीके से न दिखाने की भी बात कही है.
कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान
दरअसल, इंदौर में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सम्मान में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा "हम तो सोच भी नहीं सकते थे कि भाजपा में पर्ची आएगी और नामांकन भरने के बाद निर्विरोध रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. कोई जिंदाबाद मुर्दाबाद नहीं होगा. कल तक जो कार्यकर्ता वीडी शर्मा जिंदाबाद बोलते थे, वे अब हेमंत खडेलवाल मुर्दाबाद बोलने लग गए.
यह डिसिप्लिन हमने कहीं भी नहीं देखा."" इस दौरान उनके पास बैठे भाजपा विधायक मधु वर्मा ने उन्हें इस गलती का एहसास कराया. तब उन्होंने अपने बयान को सुधारते हुए कहा की "इसे गलत तरीके से मत प्रस्तुत करना. इसके बाद उन्होंने फिर नए सिरे से अपनी बात रखी.
7 जुलाई को होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
7 जुलाई को नवनिर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर एक रैली की अनुमति प्रशासन से ली गयी है. नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया "7 जुलाई को सबसे पहले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल खजराना गणेश मंदिर के दर्शन एवं पूजन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेंगे.
गुरुद्वारा जाएंगे हेमंत खंडेलवाल
इसके बाद दाता बन्दीछोड़ गुरुद्वारा पर अरदास करेंगे. गुरुद्वारे से राऊ विधानसभा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल सोलरिस होटल गार्डन तक रैली के रूप में लेकर आएंगे. बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्र के जो 1723 बूथ हैं, वहां के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. इस प्रकार इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का भव्य और दिव्य स्वागत किया जाएगा.
हेमंत खंडेलवाल बने एमपी बीजेपी अध्यक्ष
बता दें 1 जुलाई को तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया. हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए थे. जबकि प्रदेश अध्यक्ष की रेस में इससे पहले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सुमेर सिंह सोलंकी, अरविंद सिंह भदौरिया का नाम भी रेस में था. हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं. हेमंत खंडेलवाल के पिता भी सांसद रहे थे.