कटनी कलेक्टर फिर बने हैकर्स के निशाने पर, फर्जी फेसबुक पेज बनाकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी

कटनी। मध्य प्रदेश में कटनी के जिला कलेक्टर आशीष तिवारी एक बार फिर हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं. इस बार जिला कलेक्टर की फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए के नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है. बताया जा रहा है कि फर्जी फेसबुक पेज के जरिए लोगों से ठगी की जा रही थी. वहीं इसको लेकर शिकायत दर्ज की गई है कि कलेक्टर की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है.
फर्जीवाड़ा करके लोगों से ऐंठे जा रहे थे रुपये
कटनी के जिला कलेक्टर की फोटो का गलत इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया था. फेसबुक पेज के जरिए लोगों से रुपये ऐंठे जा रहे थे. नाम के पेज के जरिए 30-35 हजार रुपये की मांग की गई थी. वहीं जानकारी सामने आने पर जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है. मनोज श्रीवास्तव ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि कलेक्टर की फोटो का गलत इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल से मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं.
पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा
मामले पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले भी जिला कलेक्टर आशीष तिवार के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया था. जिसे साइबर की मदद से बंद करवा दिया गया था. अब एक बार फिर से उनकी फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक पर फर्जी पेज बनवाया गया है.
