खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद रोने लगीं काव्या मारन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रभावशाली आईपीएल 2024 अभियान को चैंपियन बनकर समाप्त किया। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता। यह 2012 और 2014 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा आईपीएल खिताब था। आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए। इसकी बदौलत केकेआर ने एसआरएच को सिर्फ 113 रन पर समेट दिया। जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर की जबरदस्त बैटिंग ने टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। 

मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपने आंसुओं को छुपा नहीं सकीं। वह कैमरे की दूसरी तरफ सर घुमाकर आंसूओं को पोछती दिखीं। इसके बाद उन्होंने भीड़ का अभिवादन भी स्वीकार किया और केकेआर की टीम को बधाई देती भी दिखीं। मैच के बाद उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।दूसरी ओर केकेआर खेमे में जमकर जश्न मनाया गया। वेंकटेश अय्यर ने मैच के बाद कहा- सच में खुश हूं। इसका श्रेय अभिषेक नायर को जाता है। उन्होंने जिस तरह से फ्रेंचाइजी के लिए काम किया है, उसका सारा श्रेय उन्हें जाता है। कुछ योगदानों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि ऐसा न हो। उन्होंने ही इस भारतीय कोर का निर्माण किया था और अच्छे खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा था। हमने 10 साल तक इस खिताब का इंतजार किया। इसका श्रेय प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ को जाता है।

Leave a Reply