किम कार्दशियन का हॉट अंदाज, 45 की उम्र में जन्मदिन पर बिखेरा जलवा

मुंबई: हॉलीवुड की मशहूर टीवी पर्सनालिटी और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने उनके फैंस को गहरी चिंता में डाल दिया है। रियलिटी शो ‘द कार्दशियन्स’ के सातवें सीजन के प्रीमियर एपिसोड में किम ने बताया कि वह दिमाग की एक गंभीर बीमारी ब्रेन एन्यूरिज्म से जूझ रही हैं। 45 साल की किम ने बताया कि डॉक्टरों ने इस बीमारी के पीछे तनाव को प्रमुख कारण बताया है। इसी बीच उन्होंने 21 अक्तूबर को हुए अपने बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। 

किम ने बीमारी का किया खुलासा
अपने ग्लैमरस अंदाज और बिजनेस ब्रांड्स के लिए किम कार्दशियन दुनियाभर में जानी जाती हैं। फिलहाल वो अपने जीवन के एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, यह बीमारी बेहद खतरनाक हो सकती है, खासकर तब जब मरीज को समय पर इसका पता न चले।

क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म?
ब्रेन एन्यूरिज्म ऐसी स्थिति होती है जिसमें दिमाग की किसी धमनी की दीवार कमजोर हो जाती है और वह धीरे-धीरे फूलने लगती है। जैसे किसी गुब्बारे में हवा भरने पर उसका एक हिस्सा पतला और कमजोर हो जाता है, ठीक उसी तरह दिमाग की यह धमनी भी किसी समय फट सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

तलाक के बाद बढ़ा मानसिक तनाव
किम कार्दशियन ने साल 2022 में अपने पति और रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक लिया था। इस दौरान उनका निजी जीवन लगातार सुर्खियों में रहा। मीडिया अटेंशन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला। डॉक्टरों के अनुसार, यह तनाव भी उनके ब्रेन एन्यूरिज्म का ट्रिगर बन सकता है।

किम कार्दशियन ने मनाया जन्मदिन
इसी बीच ग्लैमर क्वीन किम कार्दशियन ने अपना 45वें जन्मदिन मनाया। 21 अक्तूबर को लंदन में हुए बर्थडे बैश में किम ने केक काटा और अपने दोस्तों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। लंदन में हुई बर्थडे पार्टी में किम का पहला लुक किसी फैंटेसी वर्ल्ड से कम नहीं था।

Leave a Reply