LoC पर मुठभेड़ जारी, अब तक 4 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
कश्मीर : LoC पर आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं जबकि तीन जवानों के शहीद होने की खबर है। घाटी के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अतंकियों के साथ मुठभेड़ शनिवार से जारी है।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों का यह समूह भारी भरकम हथियारों से लैस होकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में घुसपैठ की कोशिश में था। उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की तो इसके जवाब में आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। इस कार्रवाई में शनिवार को दो आतंकी मारे गए थे और दो जवान शहीद हुए थे। रविवार को इसी कार्रवाई में सेना ने दो और आतंकियों को मार गिराया है वहीं एक जवान भी शहीद हो गया है।
हालांकि अभी भी बेहक के घने जंगलों में कुछ अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसके मद्देनजर सेना का अॉपरेशन अभी भी जारी है।