बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, दरबार हॉल के पास गिरा टीन शेड, एक श्रद्धालु की मौत
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर आ रही है. बागेश्वर धाम पर दरबार हॉल के पास टीन शेड गिर गया. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना तब हुई जब बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के जनमोत्स्व की धाम पर तैयारी चल रही थी. गुरुवार सुबह जब टेंट का काम दरबार हॉल के पास चल रहा था तभी अचानक हवा, पानी के चलते टेंट धराशायी हो गया. जिसमें यूपी के एक श्रद्धालु की मौत हो गई.
बाबा बागेश्वर के जन्मदिन की तैयारी के बीच हादसा
देश दुनिया में प्रसिद्व बागेश्वर धाम पर बाबा बागेश्वर के जन्मदिन उत्सव को लेकर तैयारी चल रही थी. लेकिन उसके पहले धाम पर एक बड़ा हादसा हो गया. दरबार हॉल के पास तेज हवा, पानी के चलते टीन शेड गिर गया. जिसमें एक की मौत हो गई तो 8 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं मामूली घायलों को धाम के हॉस्पिटल पर ही इलाज किया गया.
बारिश के बाद टेंट के नीचे आ गए थे श्रद्धालु
छतरपुर में बागेश्वर धाम पर गुरुवार सुबह की आरती के बाद अचानक हुई तेज बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे एकत्रित हुए. तभी अचानक टेंट का हिस्सा गिर गया. गिरते ही अफरा-तफरी मच गई. कई लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे आए श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि, ''वह यूपी के रहने वाले हैं. उनके परिवार के 6 लोग कार से बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे. शुक्रवार 4 जुलाई को महाराज का जन्मदिन है. इससे पहले गुरुवार सुबह सभी तैयार होकर उनके दर्शन के लिए जा रहे थे.''
हादसे में एक श्रद्धालु की मौत
लोहे का एंगल गिरने से जिला बस्ती चोरी सिकंदरपुर यूपी के श्याम लाल कौशल (50 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. घायलों को बागेश्वर धाम की एम्बुलेंस जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि उनके परिजन राजेश, सौम्या, पारुल और उन्नति सहित अन्य श्रद्धालु घायल हैं. जिनको मामूली चोटें आई हैं.
मृतक के दामाद राजेश कौशल से बात हुई तो उन्होंने बताया, ''सुबह साढ़े सात बजे घटना हुई जब पानी गिर रहा था. हमारे सुसर की तो मौत हो गई. कुछ लोग घायल हुए हैं. छतरपुर जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन शरद चौरसिया ने बताया ''अभी हमारे पास 3 लोगों की MLC हुई है. एक को मृत अवस्था में लाया गया था, उसका पोस्टमार्टम हो गया है, जो घायल हैं उनकी हालत सामान्य है.'' जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. नरेश त्रिपाठी ने बताया, ''एक व्यक्ति को बागेश्वर धाम से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. बताया गया कि टेंट गिरने से हादसा हुआ है. शव का पीएम किया जा रहा है.''
जब मामले में बमीठा टीआई आशुतोष श्रोती से बात हुई तो उन्होंने बताया, ''गुरुवार सुबह बागेश्वर धाम पर दरबार हॉल के पास एक 50 वर्ष के श्याम लाल कौशल की टेंट गिरने से मौत हो गई है. टेंट में पानी भर गया था जिस कारण टेंट गिर गया. बाकी 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. धाम पर कुछ लोगों का इलाज किया गया. जो ज्यादा घायल थे उन्हें जिला हॉस्पिटल भेजा गया है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.