ऑयली स्किन के लिए घर पर हीं बनाएं ये स्क्रब…
जब ठंड का मौसम आता है तो ऑयली स्किन की महिलाएं यह समझती हैं कि अब उन्हें अपनी स्किन की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, विंटर में स्किन पर ऑयल नहीं आता है और इसलिए आपको अपनी स्किन से कोई परेशानी नहीं होती है।
जबकि ऐसा नहीं है। ठंड में भले ही आप अतिरिक्त ऑयल से परेशान ना हो। लेकिन लगातार स्किन को मॉइश्चर करने के चक्कर में स्किन पर डेड स्किन सेल्स और टैनिंग जमा हो जाती है।ऐसे में स्किन की देख-रेख करने के लिए जरूरी होता है कि आप 10-15 दिनों में एक बार अपनी स्किन को एक्सफोलिएट अवश्य करें।
अखरोट से बनाएं स्क्रब
ऑयली स्किन के लिए अखरोट का स्क्रब काफी अच्छा माना जाता है। जहां अखरोट त्वचा को एक्सफोलिएट करने में अच्छा काम करता है, वहीं शहद स्किन को नरिश्ड करके उसे सॉफ्ट बनाता है।
आवश्यक सामग्री- 1 से 2 अखरोट,1 बड़ा चम्मच शहद,आधा चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका-सबसे पहले अखरोट लेकर इन्हें पीस लें। ध्यान रखें कि आप अखरोट को हल्का दानेदार पीसें, ताकि यह एक बेहतरीन स्क्रब का काम कर सके।अब इसमें शहद और नींबू का रस मिला लें।अब अपने फेस को क्लीन करके स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं। दो मिनट के लिए धीरे-धीरे बेहद हल्के हाथों से मालिश करें।अब आप गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।इसे बनाने और लगाने में 9 से 10 मिनट का समय लगेगा।इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार लगाएं।
पपीते से बनाएं स्क्रब
पपीता हर मौसम में आसानी से मिल जाता है, लेकिन यह हेल्थ के साथ-साथ स्किन को भी काफी लाभ पहुंचाता है। ऐसे में आप इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।
आवश्यक सामग्री- आधा कप पपीते का पल्प,आधा चम्मच ताजा टमाटर का रस
इस्तेमाल करने का तरीका – सबसे पहले पपीते के पल्प और टमाटर के रस को मिला लें।अब आप इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें।अब आप पानी की मदद से अपनी स्किन को क्लीन करें।आप पपीते के स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकती हैं।
सेब से बनाएं स्क्रब
सेब और अगर ओट्स के साथ मिक्स करके ऑयली स्किन पर लगाया जाता है तो इससे स्किन को काफी लाभ होता है। यह स्क्रब ना केवल स्किन को क्लीन करता है, बल्कि डेड स्किन को हटाकर स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
आवश्यक सामग्री – आधा कप कद्दूकस किया हुआ सेब,1 बड़ा चम्मच ओट्स,1 बड़ा चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका – सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।अब आप इसे अपनी स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।कुछ देर के लिए इसे स्किन पर ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से धोएं।चेहरा धोने के बाद किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।आप हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।