MHADA Lottery 2025: ठाणे-वसई में घर का सपना होगा पूरा, आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई

मुंबई: मुंबई में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने कोंकण बोर्ड की लॉटरी 2025 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आप 5,285 फ्लैट और 77 प्लॉट के लिए 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह मौका ठाणे और वसई में घर खरीदने का है। पहले अंतिम तारीख 28 अगस्त थी। हालांकि लॉटरी का ड्रा 9 अक्टूबर को होगा। दरअसल कोंकण हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड म्हाडा की एक इकाई है। इसने दूसरी बार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है।

5,200 से ज्यादा फ्लैट और 77 प्लॉट उपलब्ध
ठाणे शहर और जिले और वसई (पालघर ज़िला) में अलग-अलग आवासीय योजनाओं के तहत कुल 5,285 फ्लैट और 77 आवासीय प्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आवेदक अब 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले बढ़ाई गई समय सीमा 28 अगस्त तक थी।

लॉटरी ड्रॉ 9 अक्टूबर को होगा
कोंकण बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर ने बताया कि कम्प्यूटरीकृत लॉटरी ड्रॉ 9 अक्टूबर 2025 को डॉ काशीनाथ घनेकर सभागार, ठाणे में आयोजित किया जाएगा।

आवेदन और भुगतान की समय सीमा बदली
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, रात 11:59 बजे तक है। बयाना राशि 13 सितंबर, रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन जमा की जा सकती है। वैकल्पिक रूप से आवेदक 15 सितंबर, रात 11:59 बजे तक बैंकों के माध्यम से RTGS/NEFT के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।

पात्रता और आवेदक सत्यापन प्रक्रिया
केवल वे आवेदक जो सभी आवश्यक दस्तावेज़ पूरे करके भुगतान करेंगे, लॉटरी के लिए पात्र माने जाएंगे। पात्र आवेदकों की एक मसौदा सूची 22 सितंबर को शाम 6 बजे म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

कब निकलेगा रिजल्ट?
आवेदक 24 सितंबर, शाम 6 बजे तक ऑनलाइन दावे और आपत्तियां जमा कर सकेंगे। पात्र आवेदकों की अंतिम सूची 7 अक्टूबर को शाम 6 बजे प्रकाशित की जाएगी, और सफल और प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के नाम लॉटरी के दिन, 9 अक्टूबर को वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply