मंत्री खराड़ी का आरोप: पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजता है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। उदयपुर जिले के कोटडा हॉस्पिटल चौराहा पर मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

इस दौरान केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजते है। खुद का देश उनसे संभलता नहीं है। भारत में लंबे समय से अशांति फैला रहे है।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार खैर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह गरासिया सहित मोर्चा के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन, सर्राफा एसोसिएशन और सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शाम 5 बजे घंटाघर चौक में भावांजलि कार्यक्रम होगा। हमले की घोर निंदा करते हुए भावांजलि दी जाएगी।
सकल जैन समाज और महावीर जैन परिषद उदयपुर की और से आज शाम 6.30 बजे फतहसागर ओवरफ्लो पॉइंट पर जघन्य हमले की घोर निंदा करते हुए भावांजलि दी जाएगी।
 

Leave a Reply