चमत्कार या विश्वास! शनिदेव को क्यों चढ़ाया जाता है तेल? रहस्य जान हो जाएंगे हैरान

शनि देव की पूजा विशेष रूप से शनिवार के दिन की जाती है, क्योंकि यह दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शनि देव की कृपा पाने के लिए श्रद्धालु विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं. पूजा में काले तिल, तेल, गुड़, लोहे की वस्तुएं, नीले या काले फूल, और दीपक अर्पित किए जाते हैं. भक्त प्रातः स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण कर शनि देव के मंदिर जाते हैं और तेल चढ़ाकर, धूप-दीप जलाकर, शनि चालीसा का पाठ करते हैं. साथ ही, जरूरतमंदों को दान देना भी अत्यंत शुभ माना जाता है.

धनबाद के सरायडेला क्षेत्र में स्थित शनि मंदिर भक्तों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. यह मंदिर लगभग 25 वर्ष पुराना है और इसकी मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. यही कारण है कि हर शनिवार को इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु दूर-दूर से यहाँ शनि देव के दर्शन और पूजा के लिए आते हैं. मंदिर के पुजारी सुभाष भार्गव ने ‘लोकल 18’ से बातचीत में इस मंदिर की महिमा और विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सरसों का तेल, काले तिल, लोहे की वस्तुएं, और अगरबत्ती चढ़ाते हैं. कहा जाता है कि शनि देव को तेल अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

इस मंदिर में शनिवार को सुबह 4 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक कंटिन्यु पूजा होती है. इस मंदिर के महत्व को समझाने के लिए पुजारी शुभाष भार्गव ने एक प्राचीन कथा भी सुनाई. कथा के अनुसार, जब बजरंगबली (हनुमान जी) ने शनि देव को उनके अहंकार के कारण मूर्छित कर दिया, तब शनि देव ने उनसे प्रार्थना की –

”प्रभु! आपने मुझे मूर्छित कर दिया, अब मेरे शरीर की पीड़ा कैसे दूर होगी?” तब हनुमान जी ने शनि देव को यह वरदान दिया –
”जैसे-जैसे भक्त तुम्हें सरसों का तेल चढ़ाएंगे, वैसे-वैसे तुम्हारी सारी पीड़ा दूर हो जाएगी.” इसी कारण से शनि देव को तेल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है, और आज भी श्रद्धालु शनि देव को तेल अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

सरायडेला स्थित यह शनि मंदिर धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में अत्यंत प्रसिद्ध है. यहाँ हर शनिवार को विशेष पूजा और हवन का आयोजन होता है. मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या इस बात का प्रमाण है कि यहाँ मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है, जो भी व्यक्ति सच्चे मन से शनि देव की आराधना करता है और उनके बताए नियमों का पालन करता है, उसकी सभी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं. इसलिए, यदि आप भी शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो श्रद्धा और विश्वास के साथ इस पवित्र मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.

Leave a Reply