मोनालिसा के ट्रेडिशनल लुक ने मंत्रमुग्ध कर दिया फैंस को
मुंबई । अपने पारंपरिक अंदाज से भोजपूरी अभिनेत्री मोनालिसा ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल अवतार देखकर प्रशंसक मंत्रमुग्ध रह गए। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में मोनालिसा रानी कलर की आकर्षक साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके चौड़े बॉर्डर पर ग्रीन रंग की खूबसूरत कढ़ाई है। उन्होंने इस साड़ी को बेहद शानदार तरीके से कैरी किया है। गले में भारी हार, कानों में बड़े झुमके और हाथों में हरे-गोल्डन रंग की चूड़ियों का सेट उनके लुक को और भी निखार रहा है। माथे पर छोटी सी बिंदी और मांग में सिंदूर ने उनके पूरे पारंपरिक अवतार को एक दुल्हन जैसी गरिमा दी है। मोनालिसा ने अपने बालों को सलीके से स्टाइल किया है। आधे बाल खुले रखे गए हैं और आधे बांधे गए हैं, जिससे उनका चेहरा और भी आकर्षक लग रहा है। हर तस्वीर में उनका आत्मविश्वास और मुस्कान झलक रही है। पहली तस्वीर में वह झुमका पहनते हुए नजर आ रही हैं, दूसरी तस्वीर में पायल दिखा रही हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में वह भगवान गणपति की चौकी के सामने बैठकर आशीर्वाद लेती दिखाई देती हैं। उनकी आंखों और चेहरे पर सच्ची भक्ति का भाव झलकता है।
तस्वीरें साझा करते हुए मोनालिसा ने लिखा, “गणपति बप्पा हमें आशीर्वाद दें।” उनके इस पोस्ट पर देखते ही देखते हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। फैंस उनकी सादगी और खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप देवी जैसी लग रही हो,” तो दूसरे ने उन्हें “प्योर इंडियन ब्यूटी” कहा। कई लोगों ने गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी। मोनालिसा को आमतौर पर वेस्टर्न और ग्लैमरस ड्रेस में देखा जाता है, लेकिन जब भी वह ट्रेडिशनल पहनावे में आती हैं तो उनका अलग ही अंदाज सामने आता है। यही वजह है कि उनके फैंस उनके हर लुक को दिल से अपनाते हैं। भोजपुरी फिल्मों में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली मोनालिसा टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लगातार सक्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देशभर में उनके चाहने वाले मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है और यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर तुरंत वायरल हो जाती है। इस बार उनका पारंपरिक अंदाज और भगवान गणपति के प्रति श्रद्धा देखकर फैंस ने न सिर्फ उनकी सुंदरता की सराहना की बल्कि उनकी आस्था की भी तारीफ की। मोनालिसा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे ग्लैमरस अवतार हो या सादगी भरा पारंपरिक लुक, वह हर रूप में बेमिसाल हैं। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री मोनालिसा अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं।