MP का मोस्ट वांटेड जीतू सोनी गुजरात से गिरफ्तार, रेप-किडनैपिंग समेत 56 से ज्यादा संगीन वारदातों में है आरोपी
इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी (Jeetu Soni) को इन्दौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने गुजरात से गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम चार बजे इंदौर पुलिस मामले में बड़ा खुलासा करने जा रही है. डीआईजी हरिनारयण चारी मिश्र ने आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को भी पुलिस ने गुजरात से ही गिरफ्तार किया था. भाई महेंद्र के गिरफ्तार होने के चार दिनों में पुलिस ने गुजरात से जीतू सोनी को गिरफ्तार कर लिया.मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच की 12 से अधिक टीमें गुजार में डेरा डाले हुए थीं. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जीतू पर 1 लाख 60 हजार रुपयों का इनाम था. इंदौर के अलग अलग थानों में आरोपी जीतू के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. 7 महीने से आरोपी फरार बताया जा रहा था. आज शाम आरोपी जीतू की गिरफ्तारी से जुड़े पूरे मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है.
संगीन अपराधों का है आरोप
पुलिस के मुताबिक जीतू सोनी के खिलाफ इंदौर के ज्यादातर थानों में रेप, किडनैपिंग, फ्रॉड, मानव तस्करी, अवैध वसूली के 56 से ज्यादा केस रजिस्टर्ड हैं. बीते 31 नवंबर को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय पुलिस ने पहली बार उसके होटल माय होम सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान जीतू सोनी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मौके से उसके बेटे अमित सोनी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले पुलिस ने उसके बड़े भाई महेन्द्र को गिरफ्तार किया, तब राजकोट स्थित एक फार्म हाउस से जीतू अपने बेटे विक्की सोनी व भतीजे जिग्नेश सोनी को लेकर भाग गया.