सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली चुनावी बैठक, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
पटना। विधानसभा चुनाव प्रचार में बिहार पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, लोकसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज लालगंज विधानसभा क्षेत्र (जिला वैशाली) में महत्वपूर्ण चुनावी बैठक ली.इस बैठक में लालगंज के वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन मजबूती को लेकर हुई चर्चा
बैठक में विधानसभा क्षेत्र में संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर तक पार्टी के जनसंपर्क अभियान को गति देने पर विस्तृत से विचार-विमर्श हुआ. सांसद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।
‘कार्यकर्ता ही रीढ़ की हड्डी हैं’
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और एकजुट होकर ही बिहार में भाजपा सरकार बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं।