नगर पालिका बनी नरक पालिका, चार आवेदन के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, वही हुआ जिसका डर था

छतरपुर ।   छतरपुर जिले के श्याम प्रसाद मुखर्जी अंतरराज्यीय बस स्टैंड क्रमांक दो पर बनी नगर पालिका की दुकानों का छज्जा टूटकर गिर गया है। आरोप है कि दुकानदारों द्वारा नगर पालिका को चार बार कमजोर/ध्वस्त हो चुके छज्जा और टूटने की आशंका का शिकायती आवेदन दे चुके हैं। बावजूद इसके नाकारा नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं लिया गया।आलम यह है की सोमवार को हुई हल्की सी बारिश में छज्जा टूटकर गिर गया है। इस हादसे में लोग बाल-बाल बचे हैं तो वहीं कुछ को मामूली चोटें आई हैं। नगर पालिका में कार्यरत कोई भी कर्मचारी देखने तक नहीं आया कि अगर छज्जा धराशाई हो गया तो क्या होगा। आज छज्जा गिर गया, लोग तो बच गए। अगर कोई इसकी चपेट में आता तो जान से जाता। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका नरक पालिका बन चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरासिया के पति सुरेंद्र चौरसिया से भी बार-बार मिले और मरम्मत कराने को कहा। मगर उन्होंने दुकानदारों की एक न सुनी। जबकि दुकानदार हरमाह लाखों का किराया नगर पालिका को देते हैं। इस हादसे को लेकर दुकानदरों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply