घर से दूर होगी निगेटिव एनर्जी, खुलेगा पैसा आने का रास्ता और बृहस्पति की कृपा से बरसेगा धन
जिंदगी में पैसा कमाना आसान नहीं है. हर इंसान मेहनत करता है लेकिन कई बार इतनी मेहनत के बावजूद आर्थिक हालात सही नहीं होते. कई बार काम बनने के बजाय बिगड़ जाते हैं और घर में परेशानियां लगातार बनी रहती हैं. ऐसे समय में लोग पूजा-पाठ, ज्योतिष और छोटे-छोटे टोटकों का सहारा लेते हैं. हमारे किचन में रखा जायफल सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने के लिए भी खास माना जाता है. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, जायफल का सीधा संबंध बृहस्पति ग्रह से है और इसके सही उपाय करने पर घर में धन की बरसात हो सकती है.
जायफल और बृहस्पति का संबंध
जायफल को बृहस्पति ग्रह से जुड़ा माना जाता है, अगर किसी की कुंडली में बृहस्पति कमजोर है तो जिंदगी में कई तरह की रुकावटें आती हैं. ऐसे में गुरुवार के दिन जायफल पर हल्दी का तिलक लगाकर विष्णुजी को अर्पित करें. इससे बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी और जीवन की समस्याओं का हल मिलने लगेगा.
मन की शांति के लिए उपाय
अगर आपका मन हमेशा बेचैन रहता है या आपको बिना वजह चिंता रहती है तो जायफल के छोटे-छोटे टुकड़ों की माला बनाकर गले में पहनें. माना जाता है कि इससे मन शांत होता है और मानसिक तनाव खत्म होने लगता है. इस उपाय से नकारात्मक विचार दूर होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है.
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय
घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही हो या काम बिगड़ रहे हों तो जायफल और कपूर को मिलाकर जलाएं. इसका धुआं पूरे घर में फैलाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी और सकारात्मक माहौल बनेगा. ऑफिस या वर्कप्लेस पर भी यह उपाय कारगर माना जाता है.
अच्छी नौकरी पाने का टोटका
आप नौकरी की तलाश में हैं या किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो जायफल का पाउडर या तेल हल्का-सा माथे पर लगाएं. माना जाता है कि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और सफलता मिलने के चांस ज्यादा होते हैं. इस उपाय से अच्छे अवसर मिलने और धनलाभ की भी संभावना रहती है.
सेहत के लिए जायफल का सेवन
जायफल का इस्तेमाल सिर्फ टोटकों में ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी किया जाता है. सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर को ताकत मिलती है और मानसिक शांति भी बनी रहती है. हालांकि, किसी भी तरह का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें ताकि कोई नुकसान न हो.
मंदिर से जुड़े उपाय
आप अपने घर में हमेशा सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं तो जायफल को मंदिर में रखें. इससे घर का वातावरण पवित्र रहता है और बुरी शक्तियां नजदीक नहीं आतीं. यह उपाय सुरक्षा और शांति दोनों देता है.
गुडलक के लिए उपाय
आप बिजनेस में तरक्की चाहते हैं तो एक जायफल पर लाल धागा लपेटकर उसे वर्कप्लेस पर रखें. इसी तरह इसे घर की किसी पवित्र जगह पर रखने से भी गुडलक आता है. यह उपाय आपके काम में रुकावटें कम करता है और धन की आवक बढ़ाने में मदद करता है.