पुतिन की सीक्रेट लाइफ पर नई किताब, दावा- कैलेंडर गर्ल और ओलंपिक जिमनास्ट से अफेयर
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की निजी जिंदगी से जुड़े कई राज एक नई किताब में सामने आए हैं. किताब का नाम है द जार हिमसेल्फ: हाउ व्लादिमीर पुतिन डिसीव्ड अस ऑल. इसे दो रूसी पत्रकारों रोमन बादानिन और मिखाइल रुबिन ने लिखा है. किताब में बताया गया है कि पुतिन का जीवन कई झूठ और रहस्यों से भरा है.
पुतिन ने अपनी पहली पत्नी ल्यूडमिला से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया. माना जाता है कि पुतिन की कई अफेयर्स की वजह से तलाक हुआ. किताब में कहा गया है कि पुतिन राष्ट्रपति बनने से पहले 20 साल की स्वेतलाना क्रिवोनोगिख से मिलने लगे. स्वेतलाना एक दुकान में सफाईकर्मी थीं.
2003 में स्वेतलाना ने पुतिन की तीसरी बेटी एलिजावेता को जन्म दिया, लेकिन पुतिन ने इस बेटी को कभी स्वीकार नहीं किया. अफवाह है कि स्वेतलाना अब बहुत अमीर है. उसने सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक महंगा स्की रिसॉर्ट खरीदा और एक बैंक में हिस्सेदारी भी ली. किताब में 17 साल की लड़की एलिसा खरचेवा का भी जिक्र है. वह पुतिन के सम्मान में एक कैलेंडर में नजर आई थी. कहा जाता है कि वह भी पुतिन से जुड़ी हुई थी. उसे मॉस्को में एक अच्छा घर और एक प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला मिला.
पुतिन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ओलंपिक जिम्नास्ट अलीना काबायेवा से भी रिश्ता बनाया था, जब वे अभी भी अपनी पहली पत्नी से शादीशुदा थे. हालांकि पुतिन ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया. लेकिन फ्रांसीसी पत्रकार सेलिन नोनी ने बताया कि यह रिश्ता 2006 से शुरू हुआ था. पुतिन और अलीना के दो बेटे हैं, जिनके असली नाम छुपा दिए गए हैं. उनके बच्चों को ‘स्पिरिडोनोव’ नाम दिया गया है, जो पुतिन के दादा का नाम था.
पुतिन के दादा स्पिरिडोन पुतिन सोवियत नेता लेनिन और स्टालिन के लिए शेफ थे. किताब के लेखक रोमन बादानिन कहते हैं कि पुतिन की जिंदगी में दिखावा बहुत है. वे कहते हैं कि पुतिन के पारंपरिक परिवार के विचार बदलते रहते हैं और केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम करते हैं.