नियाग्रा की ठंडी हवाओं संग नुसरत भरुचा का हॉट अंदाज़, वायरल हुई तस्वीरें
मुंबई: पंचनामा' और 'ड्रीम गर्ल' फेम अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने हाल ही में अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स का सफर किया, जिसकी झलक नुसरत ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। नुसरत ने इस सफर का भरपूर आनंद लिया और सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
नुसरत का पोस्ट
नुसरत भरुचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नियाग्रा फॉल्स से कई शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इन शानदार तस्वीरों और वीडियो में नुसरत बेफिक्र होकर मस्ती करती नजर आईं। इस दौरान नुसरत ने खूबसूरत झरने और इंद्रधनुष के साथ समय बिताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बेबी, मुझे आपको बस यह जानने की जरूरत है कि.. मैं एक पक्षी की तरह हूं। नियाग्रा फॉल्स।' वहीं नुसरत ने अने दोस्तों के लिए लिखा, 'मैं आप दोनों से प्यार करती हूं।'
नुसरत का हालिया पोस्ट
इससे पहले सितंबर में, नुसरत ने ऑरलैंडो के यूनिवर्सल स्टूडियो में मस्ती की थी। वहां उन्होंने मिनियन लैंड, 'ट्रांसफॉर्मर्स 3डी', 'डेस्पिकेबल', 'मेन इन ब्लैक' और 'रिवेंज ऑफ द ममी' जैसी राइड्स का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स, न्यूड पिंक टॉप, कैप और स्पोर्ट्स शूज पहने थे।
नुसरत का करियर
काम की बात करें तो नुसरत आखिरी बार फिल्म 'उफ्फ ये सियापा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में सोहम शाह, नोरा फतेही, ओमकार कपूर और शारिब हाशमी भी हैं। फिल्म की कहानी केसरी लाल सिंह (सोहम शाह) के इर्द-गिर्द है, जो एक शर्मीला इंसान है। उसकी पत्नी पुष्पा (नुसरत) उसे छोड़ देती है, क्योंकि उसे लगता है कि वह पड़ोसी कामिनी (नोरा फतेही) के साथ फ्लर्ट कर रहा है। इसके बाद एक गलत ड्रग पार्सल की वजह से मुसीबतें और बढ़ जाती हैं।
कहा है नियाग्रा फॉल्स
नियाग्रा फॉल्स अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित एक विश्व-प्रसिद्ध प्राकृतिक झरना है, जो नियाग्रा नदी पर स्थित है। इसमें तीन मुख्य झरने शामिल हैं- हॉर्सशू फॉल्स (कनाडा की तरफ), अमेरिकन फॉल्स, और ब्राइडल वेल फॉल्स (इनके बीच में)। यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक ऊर्जा उत्पादन, और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जिसे 'हनीमून कैपिटल' भी कहा जाता है।