मुस्लिम विकास मंच के बैनर तले आतंकवाद का विरोध, दी गई शांति की मिसाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मुस्लिम समाज ने एकजुटता दिखाई। बुधवार रात गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुस्लिम विकास मंच के बैनर तले आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। शहर से होते हुए संजय चौक पहुचकर आतंकी घटना का विरोध करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के एक व्यापारी सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घूमने आए लोगों की हत्या के बाद हर कोई आक्रोश में है। इसी कड़ी में कल पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन जीपीएम के मुस्लिम विकास मंच के बैनर तले व जिला अध्यक्ष असद सिद्दीकी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा इस आतंकी हमले का विरोध किया गया। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से गौरेला के संजय चौक तक पैदल केंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान आतंकियों को फांसी देने की मांग की गई। साथ ही आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। संजय चौक पर घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।