PM माेदी पर भड़के लाेग, कहा- नवाज को प्यार और किसानों_से_गन_की_बात
नई दिल्ली। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हुई। इस दाैरान दाेनाें ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा। अभिवादन किया। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर की जा रही गोलीबारी और आतंकी हरकतों के बीच मोदी-शरीफ की मुलाकात पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए। ट्विटर पर भी लोगों ने अपने-अपने अंदाज में तंज कसा।
पढ़े ट्विटर यूजर्स के कमेंट्सः-
#किसानों_से_गन_की_बात
पाक से बिरयानी की बात 😜 pic.twitter.com/mcfl8Onp07
#किसानों_से_गन_की_बात जुमलेबाज सरकार ने चुनाव से पहले किसानों को इतने जुमले सुनाए आज वह अपना हक माँगे तो गोली मार सरकार @HasanSafin pic.twitter.com/CMcKQGYdAE
हमारे दूसरे प्रधानमंत्री ने कहा…"जय जवान जय किसान".
अब, 14वें प्रधानमंत्री का नारा है…"मर जवान मर किसान".#किसानों_से_गन_की_बात
इनका क़सूर इतना है साहब की ये #किसान हैं ।
।#किसानों_से_गन_की_बात
वाह मोदी जी; क्या बात, क्या बात !!
आपके प्रिय मित्रों को मिलती है जमीन/बैंक-लोन/क़र्ज़-माफ़ी की सौग़ात!
और ग़रीब #किसानों_से_गन_की_बात ⁉️ pic.twitter.com/5kZHyje8qV
— तीन साल देश बेहाल (@Ajay_Kr_Sin) June 9, 2017
#किसानों_से_गन_की_बात
मेरे आका कहाँ गया भो मोदी जिसने सबको हैरान परेशान कर दिया मेरे आका जवान तो जवान किसान भी परेशान उनपर भी गोली चला दी
#किसानों_से_गन_की_बात
मोदी सरकार ने यही दिया किसानो को, उनकी पीठ में छुरा घोंप दिया। pic.twitter.com/HUPaqZWTY8
नवाज़ शरीफ को गले लगाते हो, और लाचार गरीब किसानों को गोली ?
देश के साथ गद्दारी मत कीजिये मोदी जी ! #किसानों_से_गन_की_बात
PR के लिए मन की बात
अम्बानी से धन की बात#किसानों_से_गन_की_बात pic.twitter.com/3kMHSKIvRN