पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 100वे एपिसोड में इस महिला स्वयं सहायता समूह की तारीफ की
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 100वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देउर गांव की एक स्व सहायता महिला समूह के स्वच्छता अभियान का उल्लेख किया है। पीएम मोदी ने कहा कि देउर गांव की महिलाएं एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। इस समूह की सभी महिलाएं मिलकर सड़कों, चौराहों और मंदिरों की सफाई करती हैं। पीएम मोदी ने गांव के ग्रामीण और बुजुर्ग महिलाओं की सक्रियता की सराहना की। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने मन की बात में देउर गांव की इस महिला स्वयं सहायता समूह का प्रशंसा की है। इससे पहले पीएम मोदी ने अक्टूबर माह 2021 में भी इस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जिक्र किया था।