Poco F1 की इस कमी से यूजर होंगे निराश, नहीं देख सकते HD वीडियो
नई दिल्ली: पिछले दिनों Xiaomi ने भारतीय बाजार में Poco सीरीज का फोन Poco F1 लांच किया था. Poco F1 के तीन वेरिएंट लांच किए गए हैं. बेस वेरिएंट में 6GB RAM है और इंटर्नल मेमोरी 64GB है, जिसकी कीमत 20,999 रुपए है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटर्नल मेमोरी है, उसकी कीमत 23,999 रुपए है. तीसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB इंटर्नल मेमोरी है, उसकी कीमत 28,999 रुपए है.
हालांकि, यह स्मार्टफोन मल्टीमीडिया यूजर्स को निराश कर सकता है. यह स्मार्टफोन Widevine L1 DRM को सपोर्ट नहीं करता है, जिसकी वजह से Netflix, Amazon Prime Video और Google Play का HD वीडियो (720p से ज्यादा) आप नहीं देख पाएंगे. Poco F1 केवल Widevine L3 को सपोर्ट करता है. Widevine L3 केवल SD क्वालिटी को सपोर्ट करता है. Widevine के तीन स्टैंडर्ड- L1, L2, L3 हैं. Poco F1 सबसे कम स्टैंडर्ड Widevine L3 को सपोर्ट करता है.
बता दें, Netflix, Amazon Prime Video और Google Play जैसे पेड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को डिजिटल राइट मैनेजमेंट (DRM) से प्रोटेक्ट कर रखा जाता है. यह पाइरेसी को रोकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Poco F1 केवल Widevine L3 को सपोर्ट करता है. Widevine L3 केवल 540P रिजॉल्यूशन वाले वीडियो की क्वालिटी को सपोर्ट करता है.
Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशन
Poco F1 में Qualcomm के स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही Adreno 630 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का भी इस्तेमाल हुआ है.
स्क्रीन
6.18 इंच फुल एचडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.
कैमरा
सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. कैमरे के सेंसर में ब्यूटीफिकेशन फीचर का इस्तेमाल किया गया है. रियर में डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. रियर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हुआ है. यह रियर प्राइमरी कैमरे में Sony IMX363 का इस्तेमाल हुआ है. रियर सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके सेंसर में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस फीचर का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही रियर टाइम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल हुआ है. कैमरे को लेकर कहा गया है कि रियर टाइम में यह 206 सीन को कैप्चर कर सकता है.
पोको सीरीज भी MIUI इंटरफेस पर बेस्ड है. Poco F1 में Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एप ड्राउर एंड कस्टमाइजेशन की सुविधा है. एप को आप अपने तरीके से सुविधा के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. पोको सीरीज के प्रोडक्ट हेड की तरफ से कहा गया है कि हर तीन महीने में स्मार्टफोन अपडेट होगा.
साउंड की बात करें तो पोको सीरीज में Dirac HD साउंड दिया गया है. बैटरी 4000mAh की है. बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो फुल चार्ज होने के बाद आप 8 घंटे तक गेम खेल सकते हैं, या 30 घंटे तक बात कर सकते हैं. अगर फोन को स्टैंड बाई मोड पर रख देते हैं तो 15 दिनों तक चार्जिंग की जरूरत नहीं होगी. चार्जिंग के लिए Quick Charge 3.0 का इस्तेमाल हुआ है, जिससे फोन तेजी से चार्ज होगा.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3.5mm jack लगा हुआ है. 4G+ डुअल LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.0, USB Type-C पोर्ट लग सकता है.