ब्राउन शुगर के धंधेबाज में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सोहसराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कखड़िया सोहडीह खंधा से एक ब्राउन शुगर के धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज कखड़िया गांव निवासी स्व बिंदा यादव का 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है।थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहडीह खंधा में एक युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा है। इसी सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर युवक भागने लगा। जिसे जवानों ने दौड़कर पकड़ लिया।पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पहले भी शराब बेचने के आरोप में वह तीन बार जेल जा चुका है। शहर के कई इलाकों में पुलिस दबिश के बावजूद ब्राउन शुगर का कारोबार फल फूल रहा है।इसकी लत पड़ने से युवा पीढ़ी मौत के मुंह में जा रहे हैं। दो महीने में ब्राउन सुगर की वजह से करीब सात युवक अपनी जान गंवा चुके है। कुछ दिनों पहले पुलिस शव को एक युवक का एक शव मिला था। उस युवक के आसपास से ब्राउन शुगर का इंजेक्शन और कुछ पुड़िया बरामद किया गया था।

Leave a Reply