H-1B पर फैसले के बाद राजनीतिक भूचाल, राहुल बोले – युवाओं को ठग रही है सरकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा आवेदनों पर 100,000 डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स पर पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत के पास “कमजोर पीएम” है.
राहुल गांधी ने अपनी 2017 की पोस्ट को दोबारा साझा किया जिसमें उन्होंने एच-1बी वीजा और जम्मू-कश्मीर की रिपोर्टों का हवाला देते हुए यही बात कही थी. उन्होंने कहा, ”मैं दोहराता हूं, भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री है.” सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.
डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश ने एच-1बी वीजा आवेदनों पर 100,000 डॉलर का शुल्क लगा दिया है, जिससे आईटी उद्योग पर गंभीर असर पड़ा है, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं जो अमेरिका में बड़ी आईटी कंपनियों के साथ काम करने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि कंपनियां अमेरिकियों को पीछे छोड़कर सस्ते श्रम का आयात करने के लिए एच-1बी वीजा का दुरुपयोग करती हैं.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस ने सोशल साइट एक्स पर लिखा नरेंद्र मोदी के दोस्त ‘एच-1बी सरदार’ की फीस बढ़ाई गई है. पहले H-1B मास्टर का किराया 6 लाख रुपये था, जो अब 88 लाख रुपये हो गया है.
उन्होंने कहा कि असल के इस फैसले से भारत को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी के अवसर कम होंगे. अमेरिका से भारत आने वाले पैसे में भी भारी कमी आएगी. बयान में कहा गया कि ये खतरा भी बड़ा होगा, क्योंकि देश के बड़े आईटी उद्योगपति पहले से ही खींचकर रख रहे हैं.
गौरव गोगाई ने राजनीतिक चुप्पी पर उठाए सवाल
दूसरी ओर, कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम की “रणनीतिक चुप्पी और जोरदार बातें” देश के लिए बोझ बन गई हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर किया और कहा, “एच1-बी वीजा पर हालिया फैसले से अमेरिकी सरकार ने भारत के सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली दिमागों के भविष्य पर प्रहार किया है. मुझे अभी भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की निर्भीकता याद है जब अमेरिका में एक आईएफएस महिला राजनयिक का अपमान किया गया था.”
उन्होंने कहा, “अब पीएम मोदी की रणनीतिक-चुप्पी और जोरदार प्रकाशिकी को प्राथमिकता भारत और उसके नागरिकों के राष्ट्रीय हित के लिए एक दायित्व बन गई है.”
अखिलेश यादव का केंद्र पर हमला
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका पहली बार भारत के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर रहा है. हमारी विदेश नीति कमजोर ही है. हम क्यों कमजोर दिखाई दे रहे हैं? हमारी तैयारी क्या है? कल को और देश ऐसा करेंगे तब हमारी तैयारी क्या है?
उन्होंने कहा कि हम दूसरे देशों पर निर्भर होते जा रहे हैं. हम खाद के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं… जिस देश के साथ हमारी जमीन को लेकर लड़ाई है हम लगातार उसके साथ व्यापार बढ़ा रहे हैं.