केतकी सिंह के विवादित बयान पर सियासत गरमाई, मुस्लिमों की एंट्री बैन की मांग
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की फायर ब्रांड महिला विधायक केतकी सिंह के एक बयान के चलते वो सुर्खियों में आ गई हैं और अब सहयोगी दलों ने उनके ऊपर हमला करना शुरू कर दिया है. केतकी सिंह ने मांग की है कि बलिया के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन कर दी जाए. इसी को लेकर अब केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केतकी सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा, मोहतरमा इलाज की जरूरत तो है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बजट में बलिया के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है, जिसे लेकर बलिया से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एक मांग रखी. केतकी सिंह ने इस मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग से बिल्डिंग, अलग से विंग बना दिया जाए ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके. अब उनके इस बयान को लेकर दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.
सहयोगी दल ने साधा निशाना
न सिर्फ जयंत चौधरी बल्कि रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भी बीजेपी विधायक पर निशाना साधा है. रोहित ने जयंत चौधरी की ही पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि मोहतरमा, अपनी विधानसभा में व्यवस्थाओं पर ध्यान दें, वरना जनता भी कई बार इलाज कर देती है. जयंत चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में उतरी थी, उनकी पार्टी को मुसलमानों का भी बड़े स्तर पर समर्थन मिलता है. यही कारण है कि सहयोगी दल की विधायक को लेकर भी उन्होंने बयान जारी कर दिया है.
विधायक ने क्या बयान दिया?
योगी कैबिनेट ने सोमवार को ही बलिया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी. इसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि जब यहां पर मेडिकल कॉलेज बन रहा है तो मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड या विंग बन जाए. विधायक ने अपनी बात के पीछे तर्क देते हुए कहा, होली, दिवाली, रामनवमी, दुर्गापूजा हर त्योहार पर उन्हें दिक्कत होती है. ऐसे में मैं मांग करती हूं कि महाराज जी उनके लिए एक अलग से विंग बनवा दें, ताकि वह भी सुरक्षित हो जाएं और हम भी सुरक्षित रहें. बीजेपी विधायक ने आगे कहा, हमारा इलाज तो होना ही है और अच्छा होना है, उनके लिए अलग वार्ड बन जाएगा तो हम भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. क्या पता किस चीज पर थूककर हमें मिल जाए. उससे भी बच सकेंगे.