झारखंड में 48 नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, 27 जनवरी को अधिसूचना

रांची। झारखंड में आगामी 48 नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से 27 जनवरी को चुनाव की औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। अनुमान है कि मतदान फरवरी के अंत तक संपन्न होगा।

झारखंड नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत राज्यपाल ने 12 जनवरी को आयोग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। इसके बाद आयोग ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे और चुनावी गतिविधियों पर आयोग की निगरानी शुरू हो जाएगी।

चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। करीब साढ़े चार घंटे चले इस सत्र में आयोग के अधिकारियों ने बूथ गठन, नामांकन, नाम वापसी, स्क्रूटनी, चुनाव प्रचार, मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं के कड़े पालन का निर्देश भी दिया गया।

इस बार झारखंड में कुल 48 नगर निकायों में चुनाव होने हैं, जिनमें नौ नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हाल में 31 मार्च तक चुनाव संपन्न कर रिपोर्ट अदालत में सौंपी जाए। इस प्रकार झारखंड नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है।

Leave a Reply