मप्र टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव की तैयारियां जोरों पर, जुटेंगे दुनियाभर के कई टेक्नो दिग्गज
इंदौर: कल इंदौर में उद्योग, निवेश और रोजगार के साथ विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है। कल होने वाले एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आज प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। यह आयोजन प्रदेश के विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी और नवाचार क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कॉन्क्लेव में देश के आईटी उद्यमों, स्टार्टअप्स, यूनिकॉर्न कंपनियों और इनोवेशन हब के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन स्थल पर अत्याधुनिक तकनीकी प्रदर्शनी, पैनल चर्चा और स्टार्टअप पिचिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
शाम 5 बजे उद्घाटन सत्र
मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपर मुख्य सचिव संजय दुबे प्रजेंटेशन के जरिए एमपी में निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद प्रमुख उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे और फिर एमपी में किए जाने वाले निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी जाएगी। अंत में मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव से पहले दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अप्रैल को शाम 4 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर स्कीम क्रमांक 78 विजय नगर में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करेंगे। यह आयोजन आईडीबीआई बैंक की सीएसआर गतिविधि और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए नगर निगम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदि को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।