जनसमस्याओं और मानव अधिकार मामलों का शीघ्र निराकरण हो: डॉ. सिंह

ग्वालियर। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मानव अधिकारों से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द, शांति एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए मानव अधिकारों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह दायित्व केवल आयोग का ही नहीं, बल्कि शासन और प्रशासन का संयुक्त उत्तरदायित्व है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, आयोग मित्र समिति एवं शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय, भू-अभिलेख कार्यालय, सिटी सेंटर में आयोजित बैठक में मानव अधिकारों से संबंधित प्रकरणों एवं लंबित शिकायतों पर अध्यक्ष डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं एवं मानव अधिकारों से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। बैठक के प्रारंभ में डॉ. सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही ही मानव अधिकार संरक्षण की आधारशिला है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ. अवधेश प्रताप सिंह का डीआईजी ग्वालियर अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल एवं जेल उप अधीक्षक विपिन डंडौतिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में आयोग मित्र समिति की ओर से सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश श्रीवास्तव, आयोग मित्र डॉ. दीपक शर्मा, अधिवक्ता आलोक बंधु श्रीवास्तव सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष ने आयोग मित्र कार्यालय का निरीक्षण किया तथा मानव अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने जयारोग्य चिकित्सालय (1000 बिस्तर अस्पताल) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं जनसमस्याओं के निराकरण हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
