​राधा रानी क्लब ने जीता 33वां स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

गुना। शहर में आयोजित 33वीं स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति टेनिस बॉल 8 विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन 26 जनवरी 2026 को फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। आयोजक राम कुमार रघुवंशी ने बताया कि फाइनल मैच राधा रानी 7टी 7टी क्लब और ए टू जेड क्लब के मध्य खेला गया जो अत्यंत रोमांचक रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ए टू जेड क्लब ने 11.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाए और विपक्षी टीम के सामने 97 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी राधा रानी 7टी 7टी क्लब की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मात्र 7.5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। राधा रानी क्लब की ओर से अमनदीप सिंह दिलों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 70 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम राधा रानी क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,11,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता ए टू जेड टीम को द्वितीय पुरस्कार 51,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई।
​टूर्नामेंट के व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में मैन ऑफ द मैच अमनदीप सिंह को 10,001 रुपये नकद और 43 इंच की एलईडी टीवी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राहुल 11 के खिलाड़ी अजीत मीणा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 234 रन बनाए और 7 विकेट झटके; उन्हें 15,501 रुपये की नकद राशि दी गई। किंग्स ऑफ आवरी के मनीष रघुवंशी को 12 विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार और 4,100 रुपये दिए गए। कान्हा शर्मा को बेस्ट कीपर के लिए 4,100 रुपये, यूथ क्लब के आदित्य रघुवंशी को बेस्ट फील्डर और राधा रानी क्लब के नदीम को बेस्ट कैच का पुरस्कार दिया गया। खेल के प्रति उत्साह दिखाने वाले दर्शकों में रसीद कॉलोनी के रमेश कुशवाह, श्रीराम कॉलोनी के मांगीलाल धारू और मथुरा नगर के राजाराम मालवीय को बेस्ट दर्शक का पुरस्कार मिला।
​फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रहे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना मांडरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, जिला महामंत्री संतोष धाकड़, सुनील शुभम और सूर्यकांत जगताप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक ओमप्रकाश नरवरिया ने किया, जबकि स्वागत भाषण और प्रतियोगिता की प्रस्तावना संयोजक रविंद्र रघुवंशी (टिल्लू भैया) द्वारा रखी गई। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मैदान पर क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और 33 वर्षों से निरंतर सफल आयोजन के लिए रविंद्र रघुवंशी और राम रघुवंशी को बधाई देते हुए युवाओं को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रेरित किया। मैच में अंपायर की भूमिका रजनीश कश्यप और सुमित सक्सेना ने निभाई, स्कोरिंग लक्की छारी, आर्यन और चेतन व्यास ने की तथा कमेंट्री राजीव रघुवंशी, अपूर्वा भार्गव और सादिक खान द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में आयोजक राम रघुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply