भारत यूएस समझौते में मोदी की नर्म नीति ,राहुल गांधी ने साधा निशाना

नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। दरअसल वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर समयसीमा के तहत कोई डील नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समझौता तभी फाइनल होगा, जब यह राष्ट्रीय हित में होगा। 

राहुल गांधी की पीएम मोदी पर हमला

पीयूष गोयल के बयान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'पीयूष गोयल जितना चाहें छाती पीट लें, लेकिन मेरे शब्दों पर ध्यान दें, मोदी, ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे।' कांग्रेस पार्टी भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर भी जवाब न देने को लेकर प्रधानमंत्री पर हमलावर है। अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते के बारे में पूछे जाने पर पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुक्त व्यापार समझौता तभी संभव है, जब दोनों पक्षों को फायदा हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित हमेशा सर्वोच्च होना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए अगर कोई सौदा होता है तो भारत इसके लिए तैयार है। 

9 जुलाई की समयसीमा तय की है ट्रंप ने

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 9 जुलाई की समयसीमा तय की है। भारत सरकार, अमेरिका के साथ ही यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड, ओमान, चिली और पेरू के साथ भी व्यापार समौते पर चर्चा कर रही है। पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी फिलहाल व्यापार समझौते को लेकर वॉशिंगटन जाने की कोई योजना नहीं है। भारतीय वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अमेरिका से व्यापार समझौते पर बात कर रहा भारतीय प्रतिनिधि दल वापस लौट आया है। कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे मुद्दों पर अभी भी सहमति बनना बाकी है। 
 

Leave a Reply