जैसलमेर में अवैध बूचड़खाने पर छापा, मचा हड़कंप
जयपुर।जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के केलावा गांव के पास पुलिस ने गुरुवार रात एक अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान बूचड़खाने से कथित तौर पर गाय और बैल के अवशेष और तेज धारधार हथियार भी मिले। घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष है। विरोध दर्ज करने के लिए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने शनिवार को पोकरण बंद का एलान किया जिसके चलते आज बाजार बंद है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।आंदोलन की चेतावनी
गोवंश हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और हिंदू संगठन मौके पर जमा हो गए थे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, वीएचपी और अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को वीएचपी के जिला अध्यक्ष नटवर व्यास और जिला सचिव लालू सिंह सोढ़ा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली थी।
पुलिस इस मामले में अबतक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुख्य आरोपी फरार
आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में अबतक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।राजस्थान में रिश्वत की रकम स्कूटी पर लेकर फरार हुआ अधिकारीये भी पढ़ें:राजस्थान दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, जोधपुर में माहेश्वरी समाज की महासभाये भी पढ़ें:राजस्थान में डबल इंजन की सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट में लगी है-डोटासरा
बूचड़खाने पर छापेमारी से पहले क्या हुआ था?
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को बूचड़खाने पर कार्रवाई से पहले स्थानीय लोगों ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों को कथित तौर पर गोवंश को एक वाहन से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाते देखा था। पुलिस ने इसके बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो बाइक और बोलेरो कैंपर को संदिग्ध पाया। इसके बाद ही पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद से अवैध बूचड़खाने का पता चला था।
