राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलांग पुलिस की जांच पर सवाल, तीन आरोपी रिहा

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीसरे आरोपी शिलोम जेम्स को जमानत मिलने के बाद आक्रोश का माहौल है, जिससे राजा की मां उमा रघुवंशी की तबीयत बिगड़ गई। परिवार का आरोप है कि इस साजिश के पीछे सोनम और उसके भाई गोविंद का हाथ है और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जमानत मिली तो वे आत्महत्या कर लेंगे।

'सजा मिलने तक राजा की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी'

परिवार अब इस मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की तैयारी में है, उनका कहना है कि राजा की आत्मा भटक रही है और दोषियों को सजा मिलने तक उसे शांति नहीं मिलेगी। राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीसरे आरोपी शिलोम जेम्स को जमानत मिलने के बाद इंदौर में तनाव व्याप्त है।
 
जमानत पाने वाले तीन आरोपी कौन?

कोर्ट ने जिन तीन आरोपियों को जमानत पर रिहा किया है, उनमें सबसे पहला नाम लोकेंद्र सिंह तोमर का है। लोकेंद्र के फ्लैट का इस्तेमाल सोनम ने राजा की हत्या के बाद छुपने के लिए किया था। वह आठ दिन तक वहीं रुकी रही। दूसरा आरोपी बलवीर अहिरवार उर्फ बल्ला है। बलवीर उसी फ्लैट का सिक्योरिटी गार्ड था। तीसरे आरोपी शिलोम जेम्स को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। शिलोम ब्रोकर है और उस पर सबूत मिटाने के आरोप थे।

राजा के भाई ने सोनम के भाई पर लगाए आरोप

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस पूरी साजिश के पीछे सोनम और उसके भाई गोविंद का हाथ होने का आरोप लगाया है। विपिन का दावा है कि गोविंद सोनम के संपर्क में है और उसी के माध्यम से आरोपियों को जमानत दिलाने में मदद कर रहा है। विपिन ने सोनम की राखी बांधते समय की फोटो भी सौंपने की मांग की है, ताकि यह साबित हो सके कि दोनों के रिश्ते कितने गहरे थे।

आत्महत्या की चेतावनी

विपिन रघुवंशी ने चेतावनी दी कि 'अगर सोनम और बाकी आरोपियों को जमानत मिल गई, तो हम पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे।' विपिन ने यह भी सवाल उठाया कि डेथ सर्टिफिकेट अभी तक नहीं मिला है, फिर भी तीनों आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई। उन्होंने शिलांग पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, 'ये कैसी जांच है शिलांग पुलिस की?'
 

Leave a Reply