Rajasthan Election Result 2019 : राजस्थान की 24 सीटों पर बीजेपी आगे, सीएम अशोक गहलोत के बेटे भी चल रहे हैं पीछे
लोकसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. अब तक आए रुझान कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी साबित हो रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार राज्य की राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस राज्य की किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है, यहां तक कि राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी पीछे चल रहे हैं.
अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार झालवाड़ से बीजेपी के दुष्यंत सिंह, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा बढ़त बनाए हुए हैं.
राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं.
जोधपुर सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत आगे चल रहे हैं, यहा उनका मुकाबला अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से है.
झालावड बारां संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के दुष्यंत सिंह 63229 मतों से आगे चल रहे है.
बांसवाड़ा से बीजेपी के कनकमल 24343 मतों से आगे चल रहे हैं.राजस्थान की पाली सीट से बीजेपी के पीपी चौधरी और उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा आगे चल रहे हैं.
25 सीटों पर देश की नजर
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों के रिजल्ट को सम्पूर्ण देश कौतूहल पूर्ण नजरों से देख रहा है. दरअसल राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर 2014 के चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा था. बीजेपी ने राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था.
गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 दो चरणों में हुआ था. 29 अप्रैल को चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें रिकॉर्ड 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई, यह 1952 से लेकर अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा थी, जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव से 3.95 प्रतिशत अधिक है. पिछले लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ था.