रांची: निलंबित IAS विनय चौबे की आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की जांच तेज

रांची में निलंबित IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे के आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच की गति बढ़ा दी है। इसी क्रम में ACB ने चौबे के चार्टर्ड अकाउंटेंट उपेंद्र शर्मा से लंबी पूछताछ की। एजेंसी का उद्देश्य था यह जानना कि शर्मा कब से चौबे के सीए हैं और किस अवधि से उनकी आय, निवेश और संपत्तियों के दस्तावेजों का लेखा-जोखा संभाल रहे हैं।

एसीबी सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आय के स्रोत, खर्च की प्रकृति और संपत्ति अर्जन के तरीके पर विशेष ध्यान दिया गया। एजेंसी का मानना है कि सीए से मिली जानकारी के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।

जांच में पता चला है कि विनय चौबे की ज्ञात आय 2.20 करोड़ रुपए है, जबकि उनके और परिवार के खातों में करीब 3.47 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रवाह मिला। इसके आधार पर लगभग 1.27 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

इस गंभीर मामले में निलंबित IAS विनय चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी, साला शिपिज त्रिवेदी, सहयोगी विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, तथा अन्य करीबी संबंधियों को भी आरोपी बनाया गया है।

जांच में यह भी सामने आया कि चौबे ने रांची के अशोक नगर इलाके में अपने ससुर के नाम पर करीब 3 करोड़ रुपए में जमीन और मकान खरीदा। उनकी पत्नी ने भी अपने नाम एक फ्लैट खरीदा, जिसे बाद में ससुर को गिफ्ट कर दिया गया। ACB इसे आय से अधिक संपत्ति मामले की अहम कड़ी मान रही है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ के बाद ACB की कार्रवाई में और तेजी आने की संभावना है, और सभी परिजनों तथा सहयोगियों के नाम पर संपत्ति और लेन-देन की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply