रांची यूनिवर्सिटी में महा-चूक! LLM परीक्षा में छात्रों को थमाया गलत पेपर, परीक्षा हॉल में मचा बवाल

रांची यूनिवर्सिटी में एलएलएम थर्ड सेमेस्टर परीक्षा के दौरान बुधवार को एक बड़ी प्रशासनिक चूक सामने आई। मोरहाबादी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी में आयोजित फर्स्ट पेपर की परीक्षा में छात्रों को गलती से सेकेंड पेपर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। जैसे ही इस गड़बड़ी का पता चला, परीक्षा को तत्काल रोकना पड़ा और केंद्र में अफरातफरी मच गई।
करीब 75 मिनट तक स्थिति असामान्य बनी रही। बाद में सही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराकर छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 1 से 4 बजे तक फर्स्ट पेपर (बिजनेस ऑर्गनाइजेशन कंपनी लॉ इनक्लूडिंग मैनेजमेंट) की परीक्षा होनी थी। लेकिन छात्रों को जो प्रश्न पत्र मिला, वह सेकेंड पेपर (बिजनेस ऑर्गनाइजेशन कंपनी मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन) का था। चौंकाने वाली बात यह रही कि कवर पेज पर फर्स्ट पेपर लिखा हुआ था, इसलिए शुरुआत में किसी को संदेह नहीं हुआ। जैसे ही छात्रों ने विषय की असमानता देखी, उन्होंने तुरंत आपत्ति दर्ज कराई।
छात्रों की शिकायत पर केंद्र निदेशक और विधि संकाय के अध्यक्ष, डॉ. पंकज चतुर्वेदी, तथा परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और चूक स्वीकार की। जांच में पता चला कि प्रश्न पत्र की पैकिंग और सत्यापन दोनों स्तरों पर लापरवाही हुई।
गलत पेपर के कारण सेकेंड पेपर अब नए प्रश्न पत्र के साथ दोबारा आयोजित किया जाएगा। छात्रों को 75 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन मानसिक दबाव और परीक्षा बीच में रुकने की वजह से उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस चूक को गंभीर माना है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की घोषणा की है।
