RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म, 4 अक्टूबर को होंगे चुनाव, यह है पूरा शेड्यूल

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के चुनाव (Election) को लेकर महीनों से चल सस्पेंस खत्म हो गया है. चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने 4 अक्टूबर को चुनाव की तारीख घोषित (Election Date Announced) कर दी है. इसके साथ ही रामेश्वर डूडी (Rameshwar Doody) और डॉ. सीपी जोशी गुट (Dr. CP Joshi) में आरसीए (RCA) की सत्ता पर काबिज होने को लेकर चल रहा घमासान भी तेज हो गया है.

दो गुटों के बीच में फंसी आरसीए में आखिरकार शनिवार को चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया. चुनाव अधिकारी की ओर से जारी किए गए चुनावी कार्यक्रम के तहत 29 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज होंगी. 30 सितंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी और उसके बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. इस बार मतदान के लिए महज 2 घंटे का ही समय दिया गया है. 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद 2 बजे से मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

यह रहेगा आरसीए का चुनाव कार्यक्रम

29 सितंबर को दोपहर 1 बजे तक दी जा सकेगी वोटर लिस्ट पर आपत्ति.

30 सितंबर को सुबह 11 से लेकर 5 बजे तक आपत्तियों पर सुनवाई होगी.

30 सितंबर को ही रात 8 बजे अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.

01 और 02 अक्टूबर को नामांकन दाखिल होंगे.

02 अक्टूबर को 5 बजे तक नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी होगी.

03 अक्टूबर को योग्य कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी.

03 अक्टूबर को सुबह 11 से 5 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे. शाम 6 बजे कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

04 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद मतगणना कर परिणाम जारी किए जाएंगे

आरसीए में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं

चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने इस पर संतुष्टि जताई. इकबाल ने कहा कि चुनाव अधिकारी द्वारा जारी किए गए चुनावी कार्यक्रम का वे स्वागत करते हैं. आरसीए में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है, जिसको चुनाव में हिस्सा लेना है वो पूरी तरह से ले सकता है.

निर्विरोध चुनाव भी हो सकते हैं !

वहीं दूसरी ओर रामेश्वर डूडी गुट के माने जाने वाले आरसीए कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन ने भी चुनाव कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया है, उसी अनुसार काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोनों गुट बैठकर कोई वार्ता करते हैं और किसी प्रकार का समझौता होता है तो निर्विरोध चुनाव भी हो सकते हैं.
 

Leave a Reply