IPL 2025 Auction में 5 खिलाड़ियों पर RCB ने लगाएगा बड़ा दांव!

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की नीलामी होनी है। इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों को बड़ी-बड़ी बोली लगाते हुए देखा जाएगा। आरसीबी की टीम पर हर किसी की निगाहें हैं।

आरसीबी की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है और विराट कोहली के टीम का हिस्सा होने की वजह से हर किसी को दिलचस्पी है कि कौन उनकी टीम में शामिल होगा।

आरसीबी की टीम ने ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल हैं। यश दयाल को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया हैं और अब आरसीबी की टीम के पास कुल 22 जगह खाली है, जिसमें 8 विदेशी होंगे।

मेगा ऑक्शन में आरसीबी 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी, जहां टीम अपने साथ पहले से मौजूद किसी भी कैप्ड खिलाड़ी क लाने के लिए तीन आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में जानते हैं कि आरसीबी की टीम किन 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं?

IPL 2025 Mega Auction: इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए RCB बहाएगा अंधा पैसा!

1. जोस बटलर (Jos Buttler)

आरसीबी की टीम जोस बटलर (Jos Buttler) को आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में खरीदने के लिए तगड़ी बोली लगाती हुई नजर आ सकती है। जोस बटलर को ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया। राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2024 में उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा।

अब उन्हें आईपीएल 2025 नीलामी में आरसीबी की टीम खरीदना चाहेगी, क्योंकि आरसीबी की टीम को कप्तान की भी तलाश है। फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी की टीम जोस बटलर को खरीदकर उन्हें टीम की कप्तानी भी दे सकती है, क्योंकि जोस बटलर के पास इंग्लैंड की टी20I में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। हाई-प्रेशर वाले मैच में शांत दिमाग से फैसला लेने के लिए बटलर माहिर हैं।

बटलर डबल रोल के लिए जाने जाते हैं, पहला बैटिंग और दूसरा विकेटकीपिंग। ऐसे में आरसीबी की टीम उन्हें खरीदकर दिनेश कार्तिक की कमी को पूरा कर सकती है।

2. केएल राहुल (KL Rahul)

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए गए केएल राहुल (KL Rahul) को आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीद सकती है। केएल राहुल के आरसीबी में शामिल होने को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है, क्योंकि वह पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

ऐसे में उनकी वापसी पर हर किसी की नजरें बनी हुई है। राहुल ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में लखनऊ की नई टीम 3 में से 2 सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची है। ऐसे में राहुल को खरीदने के लिए आरसीबी की टीम आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसा बहा सकती है।

3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

राजस्थान रॉयल्स की टीम के पूर्व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल ऑक्शन 2025 में खरीदने के लिए आरसीबी की टीम दिलचस्पी दिखा सकती हैं। चहल को ऑक्शन से पहले राजस्थान की टीम ने रिलीज किया। बता दें कि आरसीबी से चहल 2014 से 2021 तक का हिस्सा थे, जिसके बाद 2022 आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि चहल की विकेट लेने की काबिलयत को देखते हुए आरसीबी की टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी।

चहल ने आईपीएल में 160 मैच खेलते हुए 250 विकेट झटके हैं और आईपीएल 2024 में उन्होंने 18 विकेट लिए थे। 2023 में चहल ने 21 विकेट और साल 2022 में उन्होंने 27 विकेट चटकाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी की टीम उन्हें खरीदने का मौका नहीं गंवाना चाहेंगी।

4. हर्षल पटेल (Harshal Patel)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आरसीबी की टीम खरीदती हुई नजर आ सकती है। हर्षल को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया, लेकिन हर्षल के कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए उनक पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है।

हर्षल ने पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे। हर्षल पटेल को आरसीबी की टीम वापस लाना चाहेगी, जिससे तेज गेंदबाजी अटैक को और धार मिलेगी। बता दें कि हर्षल को आरसीबी ने 2012 में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

5. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

आरसीबी की टीम स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदना चाहेगी। नीलाी से पहले आरसीबी की टीम उन्हें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीद सकती है।

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी की टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं, जिनके बल्ले से दमदार शॉट्स निकलते हैं। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी मिडिल ओवरों में टीम के लिए योगदान साबित होती है।

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में 10 मैच खेलते हुए बल्ले से 52 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे। अभी तक आईपीएल करियर में उन्होंने 134 मैच खेलते हुए 2771 रन बनाए हैं, जबकि इतने मैच खेलते हुए उन्होंने 37 विकेट लिए हैं।

 

Leave a Reply