रोहित शर्मा का बड़ा कदम: T20 और टेस्ट के बाद कब लेंगी वनडे से संन्यास? कोच ने किया खुलासा
Rohit Sharma: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. इससे पहले T20 का वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित ने T20I से संन्यास ले लिया था. अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उनका फोकस केवल वनडे क्रिकेट है. इस दौरान अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वह वनडे से भी रिटायरमेंट लेंगे, लेकिन उनके बचपन के कोच ने इसको लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ही अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित शर्मा वनडे से संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब रोहित के कोच दिनेश लाड ने हिटमैन के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
क्या है रोहित का सपना?
टीम इंडिया के वनडे के कप्तान रोहित शर्मा अभी वनडे में खेलते रहेंगे. उनका सपना 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना है. यह खुलासा उनके कोच दिनेश लाड ने किया है. रोहित के कोच ने कहा, "हिटमैन का टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप था, लेकिन दुर्भाग्य से टीम इंडिया उसमें क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब 2027 में वर्ल्ड कप है. रोहित इसे जीतना चाहते हैं. मैं भी चाहता हूं कि वह 2027 में वर्ल्ड कप जीते और फिर संन्यास लें". बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अक्टूबर और नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है. दिनेश लाड ने कहा, "रोहित का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना अपने वनडे करियर को लंबा खींचने के लिए एक रणनीतिक फैसला है".
जल्दबाजी में नहीं लिया फैसला
इस दिग्गज बल्लेबाज के कोच ने कहा, "रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया. वह T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 नहीं खेलना चाहते थे. लेकिन टेस्ट और वनडे में खेलने का फैसला उनका था. रोहित इस बारे में अच्छी तरह से सोचा होगा कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है". इंग्लैंड दौरे को लेकर दिनेश लाड ने कहा, " टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले का इंग्लैंड के आगामी दौरे से कोई लेना-देना नहीं है. रोहित की सोच युवाओं को मौका देना होगा, जैसा उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद किया था".
यादगार पल को किया साझा
रोहित के कोच ने अपने यादगार पल को साझा करते हुए बताया, "जब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में रोहित ने शतकीय पारी खेली थी, वह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल था. रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे. कोच ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रोहित का पहला टेस्ट शतक था. यह हम दोनों की पसंदीदा टेस्ट पारी है".