RSS की बैठक में शामिल होने, CM योगी, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा भी पहुंचे वृंदावन

मथुरा/वृंदावन। RSS संघ की 3 दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए CM योगी आदित्यनाथ आज वृंदावन में सुबह केशवधाम पहुंच गए। इनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्या और दिनेश शर्मा भी इस बैठक में शामिल पहुंचे हैं। इस दौरान CM योगी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केशवधाम में चल रही समन्वय बैठक के दूसरे सत्र में भाग ले रहे हैं। बैठक में संघ से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। 

सरसंघचालक मोहन भागवत इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं कर रहे हैं। जी कि 29 अगस्त को ही वृंदावन पहुंच गए। इसके अलावा संघ परिवार के 35 आनुषांगिक संगठन पदाधिकारी भी केशवधाम में पहुंचे चुके हैं।संघ परिवार वर्ष 2019 को केंद्र में रखकर संगठन, सुरक्षा और आर्थिक पहलुओं पर यहां मंथन करेगा। बैठक में भाजपा का लोकसभा चुनाव के लिए मास्टर प्लान पर खास बातचीत होगी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित आरएसएस की समन्वय बैठक में भाग लेने आज संघ परिवार का पूरा कुनबा मथुरा पहुंच चुका है।

खबरों के मुताबिक, CM योगी बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं। इसको देखते हुए मंदिर के आस-पास के एरिया में निगरानी रखी जा रही है। CM के आगमन को लेकर वृंदावन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन जोन और आठ सेक्टरों में बांटी गई सुरक्षा का डीएम और एसएसपी ने निरिक्षण किया। एसएसपी ने बैठक कर सभी सुरक्षा जवानों को मुस्तैद रहने के लिए  निर्देश दिए। पुलिस ने हेलीपैड और केशवधाम पर रिहर्सल भी किया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की गई है।

इस बैठक में इन बातों पर बातचीत होगी कि इन संगठनों ने वर्ष भर क्या कार्य किया, पिछले वर्ष जो लक्ष्य दिया गया था, उसमें कितना कार्य पूर्ण हुआ और उन्हें क्या परेशानियां पेश आईं। ऐसे में केरल में संघ कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या की घटनाएं निश्चित तौर पर उठेंगी। इसके अलावा स्वदेशी जागरण मंच चीन से जुड़े विषयों को उठा सकते हैं क्योंकि उन्होंने देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित किया था। बैठक में सेवा भारती, बनवासी सेवा आश्रम, विहिप, एबीवीपी, किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठन हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply