सलमान भाई ने मुझसे कहा कि थोड़ा वेट करो : रजत बेदी
मुंबई । बालीवुड एक्टर रजत बेदी ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म ‘राधे’ के लिए सिलेक्शन मिल चुका था और वह सलमान खान के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। लंबे समय के बाद यह उनके लिए एक शानदार कमबैक का अवसर लग रहा था। बॉलीवुड में ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से लाइमलाइट में आए रजत बेदी का पुराना इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें रजत बताते हैं, “राधे के लिए मैंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया था।
मुझे मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया कि आप सिलेक्ट हो गए हैं। मैं बहुत खुशी-खुशी राइटर से भी मिला और उन्होंने भी मुझे देखकर खुशी जताई। राधे से मुझे लगा कि यह मेरे लिए बेहतरीन कमबैक होगा।” रजत ने आगे बताया कि सलमान खान ने उन्हें बाद में इस रोल से हटाया। रजत ने कहा, “भाई ने मुझसे कहा कि थोड़ा वेट करो। मैं तुम्हें ऐसा कमबैक दूंगा जो राधे से कहीं बेहतर होगा। उन्होंने मेरी बॉडी, हाइट और पर्सनैलिटी की तारीफ की और वादा किया कि बहुत जल्दी बड़ा कमबैक मिलेगा। मैंने कहा, नो प्रॉब्लम भाई। आखिरकार भाई को कौन मना कर सकता है।”
रजत ने बातचीत में यह भी बताया कि प्रभुदेवा ने उन्हें फिल्म के लिए बुलाया था, लेकिन सलमान ने फैसला किया कि वह इस रोल के लिए सही नहीं हैं। इस खबर से उनके दिल को बेशक ठेस पहुंची। उन्होंने कहा, “दिल तो टूटा था, लेकिन सलमान भाई की बातों में भरोसा रखा। आखिरकार उनका मकसद मेरे लिए बेहतर अवसर देना था।” रजत बेदी का यह किस्सा फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। उनके अनुभव से यह साफ हो गया कि बॉलीवुड में बड़े सितारों के साथ काम करना और उनके फैसलों का असर कलाकारों की जिंदगी पर कितना गहरा पड़ता है।