शारदा इंस्टिट्यूट में छापा, चैतन्यानंद के कमरे से फर्जी नेता और अश्लील सामग्री बरामद
यौन शोषण के आरोपों में घिरे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के बारे में आए दिन नए और कई चौंकाने वाले खुलासे पुलिस कर रही है. अब स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के पास से पुलिस को एक आपत्तिजनक टॉय और पांच सीडी मिलने की खबर सामने आई है. स्वामी जिस कॉलेज में पढ़ाता था, वहीं पर मौजूद उसके कमरे से ये चीजें पुलिस ने जब्त की हैं.
दिल्ली पुलिस बुधवार को चैतन्यानंद को लेकर श्री शारदा इंस्टीट्यूट के कैंपस में छापा मारने गई थी. इस दौरान पुलिस को चैतन्यानंद के कमरे से न सिर्फ अश्लील सामग्री मिली, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक अन्य नेता के साथ कथित तौर पर स्वामी की फर्जी तस्वीरें भी दिखीं. मंगलवार को पुलिस को चैतन्यानंद के मोबाइल से कई लड़कियों की चैट मिली थी.
चैतन्यानंद की चैट का खुलासा
पुलिस मानव तस्करी में भी पार्थसारथी की भूमिका की जांच कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि एक चैट में, आरोपी ने कथित तौर पर एक लड़की से पूछा, “दुबई का एक शेख एक पार्टनर चाहता है. क्या तुम्हारी कोई दोस्त है?” एक अन्य चैट में उसने कथित तौर पर लिखा, “तुम मेरे साथ नहीं सोओगी?” जब लड़की ने शुभ रात्रि कहकर जवाब दिया, तो उसने फिर वही सवाल दोहराया.
27 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी
कई चैट संदेशों में, उसने लड़िकियों को “बेबी,” “मेरी बेबी डॉल,” जैसी बातें लिखीं. चैतन्यानंद पर श्री शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोप लगा है. उसको 27 सितंबर को वह आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल चैतन्यानंद 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
चैतन्यानंद के खिलाफ 4 अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. तब वह इंस्टीट्यूट का प्रमुख था. 9 अगस्त को पद से निष्कासित किया गया था. चैतन्यानंद पुलिस से बचने के लिए ऐसे सस्ते होटलों में रुकता था, जिसमें सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे.