अजमेर में बनेगा सैटेलाइट अस्पताल

अजमेर। अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल का निर्माण होगा। मंगलवार का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अस्पताल का शिलान्यास किया। अस्पताल के बनने से यहां एक लाख से ज्यादा लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। अस्पताल करीब 50 बेड वाला अस्पताल होगा। अस्पताल के निर्माण में 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अस्पताल बनने के बाद कोटड़ा, महाराणा प्रताप नगर, आदर्श नगर हरिभाऊ उपाध्याय नगर, पुष्कर रोड, बीके कॉल नगर, रामनगर, राधा विहार, फायसागर रोड सहित आसपास की 30 से अधिक कॉलोनी को इससे सीधा फायदा होगा। 

निजी अस्पतालों पर मरीजों का भार काम हो जाएगा
यहां सैटेलाइट अस्पताल शुरू होने के बाद जेएलएन, जानना, डिस्पेंसरी सहित आसपास के निजी अस्पतालों पर मरीजों का भार काम हो जाएगा। सैटेलाइट अस्पताल के लिए 10000 वर्ग मीटर जमीन प्रस्तावित है। एडीए ने फिलहाल 6500 वर्ग मीटर जमीन दी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि धनतेरस के दिन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। कोटडा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सभी विशेषज्ञ अस्पताल में होंगे।  

Leave a Reply