SBI के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई लंबी छलांग
- गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
- इससे पहले तीन दिन तक बाजार में थी बड़ी बढ़त
बीते कारोबारी दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 38,500 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें 75 अंकों की बढ़त आई और यह 11,400 अंक के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर में बढ़त दर्ज की गई.
एसबीआई के शेयर में तेजी
शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई के शेयर में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. बीएसई इंडेक्स पर टॉप गेनर्स में एसबीआई शामिल है. इसके अलावा पावरग्रिड, सनफार्मा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बीएसई इंडेक्स पर गिरावट वाले शेयरों में एयरटेल शामिल है. एयरटेल के शेयर करीब 2 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
गुरुवार को बाजार का हाल
बता दें कि गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 394 अंक यानी 1.02 प्रतिशत का गोता लगाकर 38,220 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.20 अंक यानी 0.84 प्रतिशत टूटकर 11,312 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान एचडीएफसी को हुआ. कंपनी का शेयर 2.35 प्रतिशत नीचे आया.
विदेशी निवेशकों ने निकाले पैसे
भारत केंद्रित विदेशी कोषों और एक्सचेंज ट्रेडिंग फंड्स (ईटीएफ) से जून तिमाही में 1.5 अरब डॉलर की शुद्ध निकासी की गयी. यह शुद्ध निकासी वाली लगातार नौंवीं तिमाही हो गयी. मॉर्निंगस्टार की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी. हालांकि, यह मार्च तिमाही में की गयी निकासी की तुलना में काफी कम है. मार्च तिमाही में पांच अरब डॉलर की शुद्ध निकासी की गयी थी.
इस कैलेंडर वर्ष के पहले छह महीने में 6.5 अरब डॉलर की शुद्ध निकासी की जा चुकी है. बता दें कि विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों में पैसे लगाने के लिये जिन तरीकों को चुनते हैं, उनमें भारत केंद्रित विदेशी कोषों तथा एक्सचेंज ट्रेडिंग फंड मुख्य हैं.