छत्तीसगढ़ से चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, बढ़ेगी त्योहारों की रौनक

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कई ‘पूजा स्पेशल ट्रेनों’ का संचालन शुरु किया है. जिससे रेल यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी.

त्योहारी सीजन में चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन में आम आदमी को कन्फर्म टिकट मिले, इसके लिए रेलवे इतवारी-जयनगर-इतवारी के बीच चार-चार फेरे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इतवारी-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन इतवारी से 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और जयनगर- इतवारी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जयनगर से 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

यहां होगा ट्रेनों का ठहराव
इन ट्रेन का ठहराव गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशन में दिया गया है. इसी तरह इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल 13 व 20 अक्टूबर को प्रत्येक सोमवार को तथा शालीमार-इतवारी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शालीमार से 14 व 21 अक्टूबर को प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. इसका ठहराव गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है.

Leave a Reply