माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी ने छुड़ाई सबकी धूजणी

जयपुर । सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में वर्ष 2024 की सर्दी में अपना रौद्र रूप कुछ जल्दी ही दिखा दिया है तेज कड़ाके की सर्दी के रूप में पहचान रखने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस -1 एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है जिससे खुले माहौल में सड़क पर चलते हुए कंपकंपी छूटने का एहसास हो रहा है इसी के चलते एक ही रात में पारा तेजी से लुढ़क गया और गुरुवार की अल सुबह माइंस एक डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू का दर्ज किया गया। कड़ाके की सर्दी पिछले 5 सालों में माउंट आबू में वर्ष 2024 में एक उत्तरार्द्ध यानि 20-21 दिन पहले ही अपना स्वरूप दिखने लगी है. अमूमन दिसंबर के 10 या 15 तारीख के बाद ही न्यूनतम तापमान तापमापी में लुढ़कना शुरू होता था जबकि इस बार यह सर्दी नवंबर में ही नजर आ रही है। न्यूनतम तापमान में आ रही तेजी से गिरावट के चलते अल सुबह की दिनचर्या में जहां विरानी नजर आती है. सुनसान सड़कें नजर आती हैं. जगह-जगह लोग अलाव तापते हुए नजर आते हैं तो वहीं, सैलानी दिन निकलने के बाद गर्म कपड़ों में पर्यटन स्थल की सैर करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिन में तो धूप की वजह से मौसम सुहाना रहता है लेकिन रात होते ही कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होने लगती है. इसके अलावा, कई जिलों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे लोगों को अपने दैनिक जीवन में परेशानी हो सकती है।

Leave a Reply