AskSRK सेशन में शाहरुख का मजेदार जवाब, बोले- “सलमान मेरा भाई है”

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने आज एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर AskSRK सेशन रखा। यहां फैंस ने उनसे आगामी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार सवाल किए। शाहरुख खान ने भी अपने चिर-परिचित मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
क्या हैं शाहरुख की प्राथमिकताएं?
एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि 'आपकी जिंदगी के इस दौर में आपकी मौजूदा प्राथमिकताएं क्या हैं? इस पर किंग खान ने जवाब दिया, 'अपने बच्चों के साथ समय बिताना….मजबूत और हेल्दी रहना, ताकि मैं एंटरटेन कर सकूं और आमतौर पर ज्यादा धैर्यवान और प्यार करने वाला बन सकूं'।
फैन ने बनाया शाहरुख की री-रिलीज फिल्मों का पोस्टर
एक यूजर ने शाहरुख खान की री-रिलीज होने वाली फिल्मों का एक पोस्टर बनाया। इसके साथ लिखा, 'प्लीज कमेंट करिएगा'। इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, 'बहुत शानदार। रेड चिलीज को आपसे सीखना चाहिए'।
फैन ने मांगा मन्नत में रूम, शाहरुख बोले- 'मैं भाड़े पर रह रहा हूं'
शाहरुख के एक फैन ने सवाल किया, 'सर, आपके बर्थडे के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। लेकिन, रूम नहीं मिल रहा है। मन्नत पर एक रूम मिलेगा क्या? इस सवाल का जवाब शाहरुख खान ने बड़े मजेदार अंदाज में देते हुए लिखा, 'मन्नत में तो मेरे पास भी रूम नहीं है आजकल। भाड़े पर रह रहा हूं'।
सलमान खान को बताया बेस्ट भाई
एक यूजर ने सलमान खान के लिए एक शब्द बोलने को कहा। इस पर शाहरुख ने कहा, 'बेस्ट भाई'
अपनी पुरानी फिल्में नहीं देखते शाहरुख
एक यूजर ने पूछा, 'सर, क्या आप कभी अपनी पुरानी फिल्में देखते हैं? कभी सोचा है कि वाह यह इंसान अच्छा है'। इस पर किंग खान ने लिखा, 'मैं बहुत मुश्किल ही अपनी पुरानी फिल्में देखता हूं। मगर, जब भी देखने का मौका मिलता है तो बहुत शर्म आती है। अजीब फील होता है'।
क्या है युवा दिखने का राज?
एक यूजर ने शाहरुख से युवा दिखने का राज पूछा। इस पर शाहरुख ने कहा, 'दिल तो बच्चा है जी'।
सेट पर आर्यन व सुहाना के साथ कैसा होता है अनुभव?
एक यूजर ने पूछा, 'कुछ सीन में आर्यन के डायरेक्शन में काम करना और अब अपनी आने वाली फिल्म में सुहाना के साथ एक्टिंग करना कैसा लगता है? यह एक प्राउड डैड मोमेंट होगा'? इस पर शाहरुख ने कहा, 'सेट पर मैं उन्हें अपने कलीग्स की तरह सम्मान देता हूं और उनके इनपुट्स और कड़ी मेहनत की तारीफ करता हूं। सेट के बाहर, मैं बस यही दुआ करता हूं कि उनकी मेहनत रंग लाए'।
सुहाना के साथ काम करने का अनुभव
'कोई एक शब्द, जो 'किंग' में सुहाना के साथ काम करने के बारे में आपकी फीलिंग को सबसे बेहतर तरीके से बयां करे? इस पर शाहरुख ने कहा, 'अपना अपना सा लगता है…'।
फैन ने मांगा रोल तो दिया यह जवाब
एक फैन ने पूछा, 'सर 'किंग' में एक रोल मिलेगा'? इस पर शाहरुख खान ने फिल्म के निर्देशन सिद्धार्थ आनंद को टैग कर दिया। शाहरुख खान ने और भी कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।
'टॉक्सिक' के लिए यश को दी बधाई
एक यूजर ने रॉकी भाई के बारे में सवाल किया। इस पर शाहरुख ने कहा कि वे बहुत स्वीट हैं।
क्या हम आपके बेटे को पूरी फिल्म में आपको डायरेक्ट करते हुए देख सकते हैं? इस पर शाहरुख ने कहा, 'अगर वह मुझे और मेरे नखरे अफोर्ड कर सकते हैं तो जरूर'।
