उज्जैन बैंक लूटकांड में चौंकाने वाला खुलासा, बैंककर्मी ही निकला मास्टरमाइंड
उज्जैन। उज्जैन के महानंदा नगर स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच से करीब 5 करोड़ की ज्वैलरी और 8 लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस पूरे लूटकांड में बैंक का एक कर्मचारी ही इसका मास्टरमाइंड निकला, बैंककर्मी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।