शुभमन बनेंगे एकदिवसीय कप्तान : आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मामना है कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ही अगले एकदिवसीय कप्तान बनेंगे। साथ ही कहा कि इस मामले में किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिये। रोहित ने टेस्ट और टी20 से पहले ही संन्यास ले लिया है और अब वह केवल एकदिवसीय में ही खेलते हैं। रोहित अभी भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं। रोहित के बाद टीम के अगले कप्तान को लेकर जारी चर्चाओं पर ही आकाश ने कहा कि शुभमन को ये जगह मिलनी तय है। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एकदिवसीय कप्तान के लिए दावेदार हैं पर चोपड़ा को ऐसा नहीं लगता। उन्होंने साफ कहा कि शुभमन को टी20 का उपकप्तान बनाये जाने से तय है कि वहीं टी20 और उसके बाद एकदिवसीय के भी कप्तान बनेंगे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।
आकाश से पूछा गया कि भारत का अगला वनडे कप्तान कौन होगा? तो उन्होंने कहा, अच्छा सवाल है क्योंकि अफवाहों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि श्रेयस कप्तान बनेंगे, वह शुभमन गिल को रेस में पछाड़ेंगे, पर ये सही नहीं है, इस प्रकार की बातें कहां से निकल रही हैं समय नहीं आता। मेरे विचार में अगला जो कप्तान हैं, वो बिना नियुक्ति के ही तय हो चुका है। वो खिलाड़ी हैं शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उन्हें अचानक यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। प्रबंधन के पास एक तर्क था हालांकि, अक्षर पटेल ने टी20 कप्तान के तौर पर खराब प्रदर्शन नहीं किया था। और किसी को भी नहीं लग रहा था कि जगह पास चली जाएगी। अगर गिल को टी20 का उपकप्तान बना दिया गया है। वहीं वह एकदिवसीय के उपकप्तान पहले से ही हैं। ऐेसे में शुभकन ही अगले वनडे कप्तान होंगे।हालांकि उन्होंने भी श्रेयस को एकदिवसीय का एक महत्वूर्ण खिलाड़ी बताया। आकाश ने कहा, मेरे विचार में वह टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम भी होंगे। पर एकदिवसीय के कप्तान नहीं बनने वाले। साथ ही कहा कि उनके नेतृत्व कौशल भी है जो उन्होंने आईपीएल में केकेआर को खिताब जिताकर दिखाया है।