खुल गया है SME IPO, प्राइस बैंड 64 रुपये, ग्रे मार्केट ने बढ़ाई टेंशन

आज मंगलवार को कस्तूरी मेटल कंपोजिट आईपीओ (Kasturi Metal Composite IPO) ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ पर आज यानी 27 जनवरी से 29 जनवरी तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। आईपीओ का साइज 17.61 करोड़ रुपये है। कंपनी इश्यू के जरिए 28 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। मौजूदा निवेशक एक भी शेयर इश्यू में नहीं बेच रहे हैं।

क्या है प्राइस बैंड?

कस्तूरी मेटल कंपोजिट आईपीओ का प्राइस बैंड 61 रुपये से 64 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों एक साथ कम से कम दो लॉट पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से कम से कम 256000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। बता दें, यह एक एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।

7.5 लाख रुपये के पार जाएगा सोने का भाव! इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 5 करोड़ रुपये

क्सतूरी मेटल कंपोजिट आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 23 जनवरी को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी 5 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 30 दिन का है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।

जीएमपी जीरो

इंवेस्टटर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में कोई भी हलचल नहीं है। जिससे इसकी लिस्टिंग गेन को लेकर निवेशकों के मन में संशय बन रहा होगा।

क्या करती है कंपनी?

कस्तूरी मेंटर कंपोजिट लिमिटेड आईपीओ स्टील फाइबर प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। साथ ही इसे एक्सपोर्ट भी करती है। कंपनी इश्यू के पैसे का प्रयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल वर्क्स, इंटीरियर वर्क आदि के लिए करेगी।

Leave a Reply