नवरात्र में मीट दुकानें बंद करने के आदेश पर सपा ने बीजेपी के रवैये पर सवाल उठाए
हापुड़: योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि नवरात्र के 9 दिन एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए. मंत्री ने मंच से ही पुलिस अधीक्षक से कहा कि अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटें. मंत्री कपिल देव अग्रवाल के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि ये देश संविधान से चलेगा, किसी मंत्री के फरमान से नहीं.
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर हापुड़ पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नवराति के 9 दिन मीट की एक भी दुकान नहीं खुलनी चाहिए. इसके लिए दो दिन में कार्य योजना तैयार कर लें. अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाये. यह सुनिश्चित होना चाहिए के नवरात्र के 9 दिन तक एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी ने किया हमला
योगी सरकार के मंत्री कपिल देव के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा कि यह देश संविदान से चलेगा न कि किसी मंत्री के फरमान से. मंत्री कौन होते हैं पुलिस अधीक्षक को आदेश देने वाले. बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. अगर नवरात्र मीट की दुकान बंद करवानी है तो माहे रमजान में शराब की दुकानें क्यों खुली हैं. उन्हें भी बंद करना चाहिए था. बीजेपी का यह दोहरा चरित्र है.